पत्रकारिता विभाग के तत्वाधान में आईएएमआर में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया

पत्रकारिता विभाग के तत्वाधान में आईएएमआर में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभाग के डीन, विभागाध्यक्ष और शिक्षकगणों के साथ साथ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया।
 
"हिंदी और भारतीय सिनेमा" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
 
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्या भारती के पूर्व प्रांत मंत्री श्री तपन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, हिंदी दिवस का दिन उस हिंदी भाषा को समर्पित है जिसने हम सभी को तो आपस में जोड़ दिया लेकिन खुद कहीं-न-कहीं टूटती हुई नज़र आ रही है और अब हमें इस भाषा के लिए एक विशेष दिन मनाना पड़ रहा है। सभी विद्यार्थियों को चहिए कि, यथासंभव हिंदी का प्रयोग करें, हिंदी में आवेदन लिखें, हिंदी में ही सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।
 
 
Gallery Thumb 1 Gallery Thumb 1 Gallery Thumb 1 Gallery Thumb 1 Gallery Thumb 1 Gallery Thumb 1 Gallery Thumb 1 Gallery Thumb 1