Event

BAJMC - Celebrated Hindi Diwas

BAJMC - Celebrated Hindi Diwas

BAJMC - Celebrated Hindi Diwas

14 September 2024
आईएएमआर समूह के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने हिंदी दिवस का उत्सव मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के महत्व पर निबंध पाठ और कविता पाठ किया। साथ ही, हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभागाध्यक्ष श्री सचिन गोस्वामी ने कहा, "हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए "हिंदी भाषा का महत्व हमारे जीवन में बहुत है और हमें इसका उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर संकाय सदस्य श्रेया चतुर्वेदी और तनु शर्मा उपस्थित रहे।
 
 
NAAC Logo NAAC ACCREDITED