Event

IAMR के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक और डांसिंग प्रतियोगिता जीती

IAMR के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक और डांसिंग प्रतियोगिता जीती

IAMR के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक और डांसिंग प्रतियोगिता जीती

26 September 2022

IAMR के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक और डांसिंग प्रतियोगिता जीती मशहूर #Bongotoru (बोंगोतोरू) संस्था द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में आईएएमआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थीयों की थियेटर ग्रुप #स्पंदन को नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और डांस ग्रुप #थिरकन को नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। #आईएएमआर के थियेटर ग्रुप #स्पंदन को प्रथम पुरस्कार के रुप में गोल्ड मेडल और ₹15000 नगद राशि प्रदान की जाएगी डांस ग्रुप थिरकन को पुरस्कार के रुप में सिल्वर मेडल और ₹10000 प्रदान किए जाएंगे सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई और आईएएमआर समूह को ढेर सारी शुभकामनाएं। #Bongotoru (बोंगोतोरू) एक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था है जो नवरात्रि में 9 दिनों तक सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों को संचालित करते हुए विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं को आयोजित करती है जिससे समाज के विभिन्न वर्ग के लोग सांस्कृतिक ग्रुप से जुड़ सकें। बहुत-बहुत धन्यवाद बोंगोतोरू हमारे विद्यार्थियों को शानदार अवसर देने के लिए। विद्यार्थियों के लिए आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद अपेक्षित हैं।

NAAC Logo NAAC ACCREDITED